जल स्रोत सूखने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट, ग्राम सभा अम्याड़ी में जल संस्थान ने टैंकर से‌ बांटा पेयजल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- दो माह से पेयजल किल्लत का सामना कर रहे ग्रामसभा अम्याडी़ में आज उत्तराखंड जल संस्थान ने टैंकर भेजकर पेयजल वितरित किया।

जल स्रोत सूखने और बारिश न होने के कारण इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट बरकरार है । ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सभा अम्याड़ी में भी यही हाल है। यहां जल स्रोतों के सूखने और विशुवा पेयजल लाइन से आपूर्ति ठप रहने के कारण पेयजल संकट गहरा हो गया है। ग्राम सभा में हर तीसरे दिन मात्र तीस मिनट पेयजलापूर्ति हो रही है। पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान चिलियानौला द्वारा टैंकर से पेयजल आपूर्ति की गई। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडेय ने जल संस्थान अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।