शिक्षा विभाग ने पं गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिन पर मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में आयोजित की अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता

रानीखेत -शिक्षा महकमे द्वारा पं गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर पर रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में पं गोविंद बल्लभ पंत के जीवनवृत्त पर अंतरविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें विभिन्न विद्यालयों ने शिरकत की ।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पंत जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का बखान किया।भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल ने पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। प्रतियोगिता में सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की जिया मेहरा प्रथम, मिशन इंटर कॉलेज की चांदनी कुमारी द्वितीय और नेशनल इंटर कॉलेज की तनूजा जोशी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार विमल सती रहे। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को शिक्षा महकमे द्वारा क्अरमश:₹1500,₹1000,₹500,की धनराशि व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल ने प्रतिभागियों के भाषण कौशल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वहीं निर्णायक विमल सती ने वक्तृत्व कला को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा की। संचालन परमवीर मेहरा और गौरव भट्ट ने किया ।इस मौके पर छात्र -छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।














