रानीखेत आबकारी मुहल्ले से बुजुर्ग महिला लापता, परेशान परिजनों ने खोज-खबर की अपील की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत के आबकारी मुहल्ला निवासी एक बुजुर्ग महिला 21 नवंबर सायंकाल 5 बजे से लापता हैं। परिजनों ने उनकी खोज-खबर की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:– कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी,5लोगों की‌ मौत

आबकारी मुहल्ले की एक बुजुर्ग महिला जिनका नाम बसंती देवी है और उम्र 61वर्ष है पिछले चार दिन से लापता हैं। उक्त महिला बैंगनी रंग की साड़ी पहने हैं,हरे रंग का स्टोल ओढ़े हैं।आंखों में चश्मा लगा है और पैर में चप्पल पहने हुए हैं। परेशान परिजनों ने उनकी खोज-खबर की अपील करते हुए उनके बारे में कोई सूचना मिलने पर निम्न नंबर पर सम्पर्क-+919557143558 करने का अनुरोध किया है।