रानीखेत आबकारी मुहल्ले से बुजुर्ग महिला लापता, परेशान परिजनों ने खोज-खबर की अपील की
रानीखेत – रानीखेत के आबकारी मुहल्ला निवासी एक बुजुर्ग महिला 21 नवंबर सायंकाल 5 बजे से लापता हैं। परिजनों ने उनकी खोज-खबर की अपील की है।
आबकारी मुहल्ले की एक बुजुर्ग महिला जिनका नाम बसंती देवी है और उम्र 61वर्ष है पिछले चार दिन से लापता हैं। उक्त महिला बैंगनी रंग की साड़ी पहने हैं,हरे रंग का स्टोल ओढ़े हैं।आंखों में चश्मा लगा है और पैर में चप्पल पहने हुए हैं। परेशान परिजनों ने उनकी खोज-खबर की अपील करते हुए उनके बारे में कोई सूचना मिलने पर निम्न नंबर पर सम्पर्क-+919557143558 करने का अनुरोध किया है।

स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र (2025-26) सम्पन्न