भाजपा की ताड़ीखेत ब्लॉक प्रमुख को लेकर रायशुमारी, भाजपा संगठन से वैचारिक निष्ठा रखने वाले समर्पित सिपाही को टिकट देने पर जोर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड से भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हेतु राय शुमारी के लिए पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण बंसल के सम्मुख प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ।तय हुआ कि ऐसे निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य को जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हो और संगठन के लिए समर्पित रहा हो , उसे पार्टी प्रत्याशी बनाएगी।

चिलियानौला स्थित हिमाद्रि टीआर सी में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण बंसल का स्वागत किया।बैठक में ताड़ीखेत विकासखण्ड से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ।बैठक में तय हुआ कि भाजपा की रीति -नीति जानने वाले और संगठन की परिपाटी पर चलते आ रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य को ही ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी बनाया जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष मदन सिंह माहरा,दीप भगत ने भी इस बात का समर्थन किया कि पार्टीनिष्ठ,और संगठन के सिद्धांत और विचार पर चलने वाले को ही प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। इस बात पर जोर दिया गया कि संगठन के प्रति वैचारिक निष्ठा वाले व्यक्ति को सम्मान मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बियरशिवा स्कूल के बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को राखी बाँध कर मनाया भाई -बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन

बैठक में चुनाव प्रभारी तनुण बंसल , विधायक प्रमोद नैनवाल , जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट महामंत्री विनोद भट्ट, दीप भगत ,मोहन नेगी पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सिंह माहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सांसद भवन की पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल , पूर्व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा,नगर मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा ,मंडल महामंत्री उमेश पंत, ध्यान सिंह नेगी, विमल भट्ट , पावस जोशी तरुण एकलव्य जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, मंडल अध्यक्ष राम सिंह रावत, मदन कुवार्बी, चंदन भगत विमला रावत, गणेश राम आर्य, मनजीत भगत, धन सिंह रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "प्रकृति को संवारने हेतु अनुपम पहल": आयुर्वेद विभाग ने ताड़ीखेत विकासखण्ड के विद्यालयों में वितरित की सीड राखियां
Ad Ad