राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में रोजगार मेला आयोजित, औद्योगिक संस्थानों ने 238अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा 87 लाभार्थियों का अन्तिम चयन किया
रानीखेत -स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस हेतु महाविद्यालय में 14 औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डेय, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री आर0 के0 पंत, महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो0 पी0 एन0 तिवारी, सह- समन्वयक डॉ0 दीपा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ0 बृजेश कुमार जोशी द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डेय ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की समस्त टीम तथा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, और रोजगार की प्रत्याशा में आये विभिन्न प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा, उन्होंने लाभार्थियों से इस मेले में बढ़- चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री पंत एवं उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए उनसे क्षेत्रीय युवाओं के हितार्थ प्रत्येक छः माह में इस प्रकार के रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय में कराए जाने का आग्रह किया।
तत्पश्चात क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री आर0 के0 पंत द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपनी- अपनी कंपनी का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित लाभार्थियों को रोजगार के अवसर और इस हेतु आवश्यक योग्यता, वेतन – भत्तों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। रोजगार मेले हेतु 584 (पांच सौ चौरासी) लाभार्थियों ने नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण कराया जिनमें से 238अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन तथा 87 लाभार्थियों का अन्तिम चयन विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा किया गया। रोजगार मेले में सी आई ई एल, मेराकी वेंचर्स, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मेधावी स्किल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन, एम आर एफ, स्काईरूट इंटरनेशनल, एम एन अस्पताल, एस बी आई लाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, जी 4 सिक्योरिटी, सात्विक आदि औद्योगिक संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाये हुए थे। अंत में महाविद्यालय करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो0 पी0 एन0 तिवारी ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के समस्त प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन के कार्मिकों, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारीगण, निवर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों यथा प्रभात रावत, प्रदीप कुमार, मनोज सिंह आदि एवं उन सभी व्यक्तियों जिनका प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष सहयोग इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राप्त हुआ का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में डॉ0 दीपा पाण्डेय, डॉ0 निर्मला जोशी हिंदी विभाग, निर्मला जोशी संगीत विभाग, डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉ0 प्रसून जोशी,डॉ0 महिराज मेहरा, डॉ0 हेमलता भट्ट, डॉ0 जे0 एस0 रावत, डॉ0 पंकज प्रियदर्शी, डॉ0 निधि पांडे, डॉ0 बरखा रौतेला, डॉ0 राहुल चंद्रा, डॉ0 रूचि साह, डॉ0 नीमा बोरा, डॉ0 तनुजा तिवारी, डॉ0 हिमानी नेगी, डॉ0 नीतिका ,डॉ0 पूजा, डॉ0 रेखा भट्ट, डॉ0 दीपाली कनवाल, डॉ0 आस्था अधिकारी, डॉ0 किरन पंत, डॉ0 बबीता, डॉ0 कुसुमलता, डॉ0 रीमा प्रियदर्शी, डॉ0 निष्ठा शर्मा, डॉ0 मोहित जोशी तथा डॉ0 रेखा सिलोरी इत्यादि प्राध्यापक वर्ग तथा लगभग 600 लाभार्थी उपस्थित थे।