हर जिले के प्रसिद्ध हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करें-गणेश जोशी केबिनेट मंत्री

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास ,खादी एंव ग्राम उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लघु उद्योगों को बढ़ावा देते हुए हस्तशिल्प प्रतियोगिता एवं उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जिस जनपद का जो मशहूर हस्तशिल्प है उसे आधुनिक एवं आकर्षक बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
मंत्री श्री जोशी ने जनपद में हस्तशिल्प में प्रथम स्थान में रही निशा आर्या को 06 हजार व प्रशस्ति पत्र व द्वितीय स्थान पर रही धानिका तिवारी को 4 हजार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया साथ ही हस्तशिल्प मास्टर ट्रेनर रूचि नैनवाल, पूजा आर्या, निहारिका तिवारी, सरिता बिष्ट को भी सम्मानित किया, इस मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
मंत्री श्री जोशी ने कहा कि पहाडी़ क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग लगाने हेतु उद्यमों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि सिडकुल औद्योगिक अस्थानों में भूमि आंवटन से सम्बन्धित मामलों को सरल किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक उद्यमी उद्योग लगा सकें। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार को निर्देश दिये कि वह भीमताल इण्डस्ट्रीयल ऐरिया में भू उपयोग में बदलाव करवाये ताकि वहां पर पाँच सितारा होटल बनाकर क्षेत्र को विकसित किया जा सके व रोजगार भी उपलब्ध कराये जा सके। उन्होेंने कहा कि उद्योगों की स्थापना करने तथा संचालित करने सम्बन्धित विभिन्न अनुमतियों हेतु सिंगल विन्डो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाये। उन्होंनेे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होेंने प्रधानमंत्री रोजगार के सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विनिर्माण उद्योगों को अधिक से अधिक ऋण बैंकों से दिलाने के निर्देश भी दिये। मंत्री श्री जोशी ने उद्योग विभाग,खादी एवं ग्रामउद्योग द्वारा गतवर्ष कोरोना के दौरान भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 114 के सापेक्ष 213 लाभार्थियों को लाभान्वित करने पर अधिकारियों को बधाई दी।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों हेतु आवासीय हाॅस्टल मुख्यमंत्री घोषणा में प्रस्तावित है इसलिए सैनिक कल्याण अधिकारी फतेपुर-गुलजारपुर में चिन्हित राजस्व भूमि का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को प्रस्तुत करें ताकि शीघ्रता से अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आरएस धपौला ने बताया कि जनपद में 15 हजार पूर्व सैनिक व 05 हजार सेवारत सैनिक है जिनकी हर सम्भव सहायता विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होेंने कहा कि अधिकारी संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु पंजीकृत कर प्रशिक्षण दें तथा उन्हें बैंकों से ऋण दिलाने हेतु भी प्रयास करें ताकि लोग स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अपर जिला अधिकारी केएस टोलिया, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, प्रबन्धक उपनल डीके साह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केसी सती, सैनिक कल्याण अधिक कै.आरएस धपौला सहित मण्डल अध्यक्ष नवीन पंत, विनित अग्रवाल, प्रमोद बोरा, ज्ञानेन्द्र जोशी, अनिल कपूर डब्बू, चन्द्रप्रकाश तिवारी, विरेन्द्र बिष्ट, हरीश नेगी, लक्षमण सिंह खाती,प्रदीप जौनोटी चन्द्रशेखर जोशी, कुन्दन चिलवाल आदि मौजूद थे।