केआरसी सेंटर आफिस में 21जून को आयोजित होगा भूतपूर्व सैनिक मेला, सभी भूतपूर्व सैनिकों से मेले में शिरकत कर अपनी समस्याएं बताने की अपील

ख़बर शेयर करें -

सांकेतिक फोटो

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंटल सेंटर के सभी भूतपूर्व सैनिकों के लिए भूतपूर्व सैनिक मेले का आयोजन 21जून 2024 को‌ सेंटर आफिस में अपराह्न दो बजे से किया जाएगा।

यह जानकारी केआरसी एजुडेंट ने‌ जारी की है। जिसमें कहा गया है कि इस मेले में भूतपूर्व सैनिकों के लिए रिकार्ड द्वारा शिकायत एवं सुझाव सेल खोला जाएगा ताकि भूतपूर्व सैनिक अपने दस्तावेजों के साथ आएं और अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकें। मेले में ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव वी एस एम , कमांडेंट केआरसी एवं चीफ रिकॉर्ड आफीसर भी मिलेंगे जिससे कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का शीघ्रता से‌ निस्तारण किया जा सके।
इस‌ भूतपूर्व मेले में कर्नल आफ रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी UYSM,AVSM,SM सभी भूतपूर्व सैनिकों के साथ वार्तालाप करेंगे। जारी सूचना में भूतपूर्व सैनिकों से निवेदन किया गया है कि वे निर्धारित तारीख व समय पर मेले में आकर अपनी समस्याओं और परेशानियों से सेंटर को अवगत कराएं