पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान
रानीखेत-पूर्व सैनिक सभागार जैनोली में पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट द्वारा हाल ही में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान चुनी गई ग्राम पाखुड़ा निवासी दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पनीराम ने कहा कि प्रीति गोस्वामी का उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम में कप्तान बनना हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है ;प्रीति गोस्वामी हमारे सैनिक परिवार से आती हैं उनकी इस उपलब्धि पर समस्त सैनिक परिवारों में खुशी का माहौल है ।भविष्य में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की हर संभव सहायता के लिए समस्त सैनिक परिवार तैयार है ।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है, आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं।खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है जिस प्रकार खेल के क्षेत्र में आज हमारे शहर की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी अपना प्रदर्शन कर उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान बनी है कहीं ना कहीं यह है हमारे लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल जी जी गोस्वामी, ध्यान सिंह , अध्यक्ष पनीराम , रमेश खनायत , राजेंद्र नेगी, अध्यक्ष रानीखेत पूर्व सैनिक संगठन महेंद्र सिंह , राजेंद्र सिंह नेगी , प्रेम फर्तियाल , दीवान सिंह , पान सिंह मेहरा , कैलाश गिरी , अरविंद सती, सुरेश फर्तियाल, नंदन सिंह फर्तियाल आदि मौजूद रहे ।