जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आगामी 30 अप्रैल 2022 को जिले के विभिन्न खंडों के स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2021-22 में जो छात्र कक्षा पांचवी में पढ़ रहे थे तथा जिन्होंने दिसंबर 2021 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वह सभी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट www.navo daya.gov.in से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंनेबताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र मिलने में कोई समस्या है तो वह अपने खंडके BEO से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है , वह जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व प्रवेश पत्र देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है व
जवाहर नवोदय विद्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात जिस स्कूल में बच्चा पांचवी में सत्र 2021-22 में पढ़ रहा था उस स्कूल के हेड मास्टर के हस्ताक्षर उस प्रवेश पत्र पर अवश्य होनी चाहिए और यह प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर जमा किया जाएगा, सभी अभिभावक इस प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी भी अवश्य अपने पास रखें।