भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड 15 प्रादेशिक रोवर रेंजर्स समागम में रानीखेत महाविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के रोवर रेंजर दल ने 6 से 10 नवंबर तक रामनगर महाविद्यालय में आयोजित रोवर रेंजर्स समागम 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया दल का नेतृत्व रोवर लीडर डॉक्टर प्रमोद जोशी और रेंजर लीडर डॉक्टर पारुल भारद्वाज ने किया।
महाविद्यालय के रोवर और रेंजर दल ने न केवल अपनी अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया बल्कि सांस्कृतिक और कल संबंधी प्रतियोगिताओं में भी सफलता प्राप्त की रेंजर दल ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय रोवर दल ने निबंध प्रतियोगिता में तृतीय एवं रेंजर दल ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया रोवर और रेंजर दल ने कुल 16 छात्र छात्राएं शामिल थे रानीखेत महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उनके लीडरों को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों और लीडर्स का उत्साह वर्धन किया।


भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड 15 प्रादेशिक रोवर रेंजर्स समागम में रानीखेत महाविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्तराखंड पहाड़ों के लिए अब आर्थिक और राजनीतिक संकट