स्वर्गाश्रम पांडवखोली में मौसम का पहला हिमपात, बर्फीली हवाओं से समूचे इलाके में बढ़ी कड़ाके की ठंड, देखें नज़ारा
रानीखेत: स्वर्गपुरी पांडव खोली आश्रम में आज सुबह इस मौसम का पहला हिमपात शुरू हो गया। आश्रम में भीम की खातडी़ सहित समूचा इलाका बर्फ से लकदक है।
ध्यातव्य है कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आज से बर्फबारी समेत बरसात का अलर्ट जारी किया था। शनिवार रात से ही बादल घिरने लगे थे और देर रात ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान भी शून्य की तरफ गिरने लगा। रानीखेत क्षेत्र में रिमझिम बारिश सुबह तक जारी रही ।कई स्थानों में तेज बरसात के साथ हिमकण भी गिरने शुरू हो गए। इधर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी शुरू हुई जो सुबह तक लगातार जारी रही। प्रसिद्ध द्रोणागिरि पर्वत श्रृंखला पर स्थित पांडवखोली में इस सीज़न का आज सुबह पहला हिमपात शुरू हुआ। यहां बारिश बर्फबारी लेकर नहीं आई अपितु सीधे बर्फ गिरना शुरू हुई। मौसम की पहली बर्फबारी के बाद इलाके में तेज बर्फीली हवाएं चलने से ठंड का कहर बढ़ गया है।