राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पांच दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक एनरिचमेंट प्रोग्राम (एईपी) संपन्न
रानीखेत -स्व श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत द्वारा न्यूक्लियस ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एनएलडी), वडोदरा, गुजरात के सहयोग से आयोजित सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता श्रद्धा पंडित, सहायक प्रोफेसर (कानून), एसवीकेएम कीर्ति पी. मेहता स्कूल ऑफ लॉ, एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय, मुंबई ने साइबर धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन उत्पीड़न एवं कानूनी उपायों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. पुष्पेश पांडे (प्राचार्य), संयोजक एवं समन्वयक डॉ. बरखा रौतेला (मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति) रहीं। उनके नेतृत्व में एईपी समिति के सदस्यों—डॉ. सत्यमित्रा, डॉ. दीपाली, डॉ. नीमा, डॉ. नितिका, डॉ. बबीता, डॉ. रेखा भट्ट, डॉ. कुसुमलता एवं डॉ. किरण पंत—ने आयोजन को सुचारु रूप दिया। महाविद्यालय के शिक्षकों के सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को मजबूत एवं सफल बनाया।
प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने समापन पर कहा कि साइबर जागरूकता आज की अनिवार्यता है और यह कार्यक्रम डिजिटल सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ। सत्रों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं रहेगी, किंतु सभी प्रतिभागियों को 10 दिनों में ई-प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।



राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पांच दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक एनरिचमेंट प्रोग्राम (एईपी) संपन्न
नैनीताल पुलिस ने किया 3 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को गिरफ्तार