सशस्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय में बल कार्मिक आरक्षी रघुवीर सिंह पदोन्नत, महानिरीक्षक ने लगाया रैंक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-सशस्र सीमा बल मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सीमांत मुख्यालय में बल कार्मिक आरक्षी रघुबीर सिंह को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत किया गया |

इस उपलक्ष्य में अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के द्वारा कार्मिक को पदोन्नति अनुसार रैंक लगाकर शुभकामनाएं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पद के अनुसार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने तथा साथ ही साथ बल का नाम रौशन करने की सुझाव दिए । इस दौरान, पदोन्नत कार्मिकों का मनोबल बढ़ा हुआ था और उनका जोश एवं उत्साह देखने योग्य था।

यह भी पढ़ें 👉  भारत सरकार द्वारा 11 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का विधायक ने किया समापन, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

समारोह में दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक), डॉ. ओ. बी. सिंह, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), देबासिस पाल (कमांडेंट), डॉ.जे .के . शर्मा (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी), अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट), प्रभाकर (उप कमांडेंट), बिकाश कुमार सिंह(उप कमांडेंट), अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट) राहुल राय (सहायक कमांडेंट), व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे |

यह भी पढ़ें 👉  भारत सरकार द्वारा 11 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का विधायक ने किया समापन, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
Ad Ad Ad Ad