रानीखेत पहुंचे पूर्व सीएम एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ख़ैरमकदम, कोश्यारी बोले आदर्श प्रदेश की कल्पना के साथ करेंगे काम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-चिलियानौला पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड को आदर्श प्रदेश, उत्तराखंड से पलायन को रोकने और समाज में आ रही बुराईयों को दूर करने के लिए काम करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। उन्होंने पहलगाम में हिन्दूओं की हत्या को एक सोची-समझी दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि देश आतंकवादियों और उनके पनाहगारों को कभी माफ नहीं करेगा। पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा वह उत्तराखंड में 60 सालों से काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा जीवन का जो भी समय बचा है उसे उत्तराखंड को आत्म निर्भर बनाने, उत्तराखंड में पलायन कैसे रुके, समाज में आ रही बुराइयों को कैसे दूर किया जाए, इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा राजनीति में वह बहुत काम कर चुके हैं।उन्होंने कहा उत्तराखंड आदर्श राज्य बने उनकी कल्पना थी, उत्तराखंड गंगा जैसे पावन हिमालय जैसा स्वच्छ हो उस दिशा में काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

इससे पूर्व यहां केएमवीएन विश्राम गृह पहुंचने पर
रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल, मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, दीप भगत , विमल भट्ट आदि ने श्री कोश्यारी का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस दौरान नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, नरेंद्र रौतेला, दीप्ति बिष्ट, पुष्पा तिवाड़ी, शंकर दत्त बुधोड़ी, मनीष भैसोड़ा, संदीप गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया