पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा, ‘नशा हटाओ’ कहने वाले नेता की विधानसभा में जगह-जगह शराब की दुकानें खोल रही सरकार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में जगह -जगह शराब की दुकानें खोलकर सुनियोजित तरीके से शराब कारोबारियों को बढ़ावा दे रही है। सरकार को स्वास्थ्य, बेरोजगारी,शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।

यहां कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रदेश सरकार पर ग्रामीणों के व्यापक विरोध के बावजूद शराब की दुकानें खोलने की हठधर्मिता को पहाड़ के जनजीवन से खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि पहले ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में नशा सुलभ कराकर सरकार पहाड़ को बर्बाद कर रही है।ऐसा शराब कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।वहीं सरकार को जनता के मुद्दों जैसे स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, महंगाई जैसे से कोई सरोकार हो ऐसा नज़र नहीं आता।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज शेर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता दीपक चंद्र बिष्ट सबसे कम उम्र में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक

उन्होंने कहा कि विशेषकर रानीखेत विधानसभा में जो नेता “नशा हटाओ-पलायन रोको-पहाड़ बचाओ” का नारा लेकर विधायक बने उन्हीं की सरकार द्वारा आज रानीखेत विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है और शराब की दुकानों का पुरजोर विरोध करती है।
इस मौके पर पर नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग का खिताब रानीखेत क्रिकेटर्स ने जीता