रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस के जेम्स का निधन, विद्यालय शोक में डूबा, श्रद्धांजलि सभा हुई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस के जेम्स के निधन पर विद्यालय में आज शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। स्व. जेम्स का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को मुरादाबाद में होगा।

रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस के जेम्स का गत रात्रि 1:00 निधन हो गया। एस के जेम्स जेम्स रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में जुलाई 1965 में बतौर रसायन विज्ञान प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए थे; एक वर्ष की सेवा के उपरांत जून 1966 में उनका स्थानांतरण पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में हो गया था तदुपरांत रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में 1 दिसंबर 1986 को वह प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुए तथा 30 जून 1992 को पुनः उनका स्थानांतरण पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में प्रधानाचार्य के पद पर हो गया। 1 जुलाई 1992 से 31 मार्च 2008 तक वह पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे और 31 मार्च 2008 को सेवानिवृत्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी के बच्चों ने वन कर्मचारियों के सहयोग से हरियाली वन क्षेत्र में किया वृक्ष पौधों का रोपण

80 वर्ष की अवस्था में 11 जुलाई की रात्रि में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उनका देहांत हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज शोक में डूबा गया ।आज विद्यालय में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर स्व जेम्स के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें एक ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ और सहनशील प्रधानाचार्य बताते हुए कहा गया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा जगत में न्योछावर कर दिया।