चौखुटिया में पूर्व फौजी ने ली पत्नी की जान
चौखुटिया ( प्रकृतलोक न्यूज) चौखुटिया विकास खंड के महाकालेश्वर क्षेत्र के छाना ग्राम में एक पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी को लोहे की राॅड से मार डाला।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है ।
खबर के अनुसार छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक प्रयाग सिंह (64)का अपनी पत्नी देवकी देवी (57) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढी़ कि पूर्व फौजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उसने समीप रखी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर मार दी। जिसकारण देवकी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।घटना रविवार की है जिसकी सूचना आज उसके बेटे ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।ग्राम प्र्धान भूपाल सिंह ने बताया कि देवकी मानसिक रूप से अशक्त थी ,पति -पत्नी में आए दिन झगडा़ होता रहता था।