चतुर्थ पं ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह में ताड़ीखेत ब्लॉक के चार आदर्श अध्यापक सम्मानित, चार मेधावी बच्चों को पंकजलता सती हिंदी प्रतिभा सम्मान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – चतुर्थ पं. ख्याली राम सती शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मिशन इंटर कॉलेज सभागार में हुआ। समारोह में ताड़ीखेत ब्लॉक के चार आदर्श शिक्षकों को पं.ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
पं ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के प्राचार्य राकेश दुबे ने मां वागीश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरांत बीरशिवा स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक समिति के हरीश लाल साह, राजेन्द्र पंत, दीपक पंत, गौरव भट्ट ने मुख्य अतिथि राकेश दुबे और अध्यक्ष सुनील मसीह का बैज अलंकरण और वृक्ष पौंध देकर हरित स्वागत किया।
समारोह के आयोजक स्व पं ख्याली राम सती के पौत्र व वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी विमल सती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राकेश दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षक की सफलता और उपलब्धि यही है कि वह विद्यार्थी के साथ कनेक्शन स्थापित करें, पढ़ाना तो कर्म है ही , विद्यार्थी के साथ भावात्मक रूप से जुड़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक का विकास तो दिख रहा है विद्यार्थी का विकास उतना ही नीचे चला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन विद्यार्थी शिक्षक के आगे अपनी परेशानियों और दु:ख को उड़ेल दे और आप उससे जुड़ पाए तो समझिए आपकी शिक्षक रूप में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने आयोजक के लगातार साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रियता की तारीफ की कहा कि यह कार्यक्रम रानीखेत के लिए सूरज भले ही न हो सके लेकिन खुला रोशनदान जरूर साबित होगा।
मुख्य अतिथि ने विकास खंड ताड़ीखेत के राप्रावि खिरखेत की प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन, राप्रावि जाला की सहायक अध्यापिका उर्मिला बिष्ट, राइंका शेर के प्रवक्ता दीपक चंद्र बिष्ट और राजकीय आदर्श जूहा डौड़ाखाल के महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट को पं ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
समारोह में उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीखेत के धीरज सिंह और दीपक सिंह बिष्ट,मिशन इंटर कालेज की मेघा पवार और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज की साक्षी मेहरा को स्व पंकज लता सती स्मृति हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह और सफल संचालन शिक्षिका ज्योति साह ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहे सेवानिवृत्त सूबेदार देवी दत्त कबड्वाल, मिलनसार और दोस्ताना स्वभाव के कबड्वाल ने केआरसी रामलीला में निभाई थी रावण की भूमिका

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एच एस कड़ाकोटी, कैलाश पांडे, कैलाश सती , पूर्व प्राचार्य पी जी कॉलेज मानिला डॉ जया पांडे, खजान पांडे,रामेश्वर गोयल ,भुवन साह, जीजीआईसी प्रधानाचार्य विमला बिष्ट, विनीता खाती,गीता जोशी, मुकेश साह, हरीश लाल साह , सोनू सिद्दीकी, प्रभात सती, हरीश फुलोरिया, प्रताप सिंह नेगी,दामोदर पांडे, दीपक शर्मा,किरन लाल साह, टीका आर्या, कविता जोशी, अजय जोशी देवकीनंदन कांडपाल, अगस्त लाल साह, मोहन नेगी, संजय पंत,मिथिलेश मिश्रा, आनंद अग्रवाल , प्रधानाचार्य कुनेलाखेत देवेन्द्र सिंह नेगी, कुलदीप ,पंकज थापा,तारीराम , शक्ति वर्मा, सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व वन मंत्री स्व गोविंद सिंह माहरा की 102वीं जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण