अल्मोडा़ के डीनापानी क्षेत्र में दीवार ढहने से चार मजदूर दबे, एक की मौत
अल्मोड़ा। डीनापानी क्षेत्र के ग्राम मटेना में मंगलवार दोपहर भवन निर्माण कार्य के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई, जब अचानक एक दीवार ढहने से चार श्रमिक मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही SDRF टीम ने तेज़ी से मोर्चा संभाला और तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद DCR अल्मोड़ा द्वारा SDRF को अलर्ट किया गया, जिसके बाद उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में सरियापानी पोस्ट से टीम तुरंत घटनास्थल पहुँची। बताया गया कि भवन के पीछे दीवार कटिंग कार्य के दौरान अचानक ढह गई, जिससे चारों श्रमिक मलबे में दब गए।
टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और सतर्कता के साथ राहत कार्य करते हुए तीन व्यक्तियों कृष्ण कुमार मेहता (38), भावना मेहता (32) और गोपाल राम (45) को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से दबे आनंद राम (40) को SDRF टीम ने मलबे से बाहर निकाला, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को आगे की कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

उत्तराखंड:– कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी,5लोगों की मौत