“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में 23 सितंबर, 2025 को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय परिसर में जवानों के परिजनों व बल में कार्यरत महिला कर्मियों हेतु स्वास्थ्य के मद्देनजर डॉ ओ. बी. सिंह, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) के अगुआई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |

यह भी पढ़ें 👉  षष्टम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में रानीखेत की कविता ने स्वर्ण और डॉ विनीता ने हासिल किया कांस्य पदक

उक्त अभियान को 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सीमांत परिसर में संचालित किया जा रहा है | शिविर में डॉ संतोष पार्की (स्त्री रोग विशेषज्ञ), सिविल अस्पताल रानीखेत ने कुल 42 महिलाओं के चिकित्सीय जाँच के उपरांत परमर्श के साथ दवाइयां वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल ने निकाली स्वच्छता रैली और चलाया सफाई अभियान

| कार्यक्रम में, अनिल कुमार जोशी , उप-कमांडेंट (संचार), प्रभाकर (उप कमांडेंट), सहायक उपनिरीक्षक (चिकित्सा) विनय रॉय और आरक्षी नवीन राणा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में छात्र संघ चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न
Ad Ad