हील फाउण्डेशन एवं लखनऊ कैंसर संस्थान द्वारा प‌द्मश्री स्व० डॉ० एम.सी. पन्त की स्मृति में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान रानीखेत में 15नवम्बर को होगा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – शुक्रवार 15नवम्बर को स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से हील(HEAL) फाउण्डेशन एवं लखनऊ कैंसर संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नियमित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत प‌द्मश्री स्व० डॉ० एम.सी. पन्त की स्मृति में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता अभियान यहां छावनी परिषद बहुद्देशीय सभागार में आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में कैंसर रोग,नाक कान गला रोग , नेत्र रोग,दंत रोग एवं हड्डी रोग,स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जाँच एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा खून की जांच व दवा वितरण भी किया जाएगा। इतना ही नहींआँखों की जाँच के उपरान्त निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जायेगा। 15 नवम्बर प्रातः 10बजे से सायंकाल तीन बजे तक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए 14नवम्बर को स-समय शिव मन्दिर कार्यालय, रानीखेत में पंजीकरण कराया जा सकता है।


इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कैलाश पाण्डे ,गो०सिं०मा०ना० चिकित्सालय, अतुल अग्रवाल ,छावनी परिषद ,संजय पंत,श्री शिव मन्दिर धर्मशाला समिति, रानीखेत,सोनू सिद्दीकी,होम फार्म हेरिटेज,रमेश अधिकारी,रानीखेत विकास समिति सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।