5-6जुलाई से दौडे़गी रामनगर ,काठगोदाम से ये ट्रेनें ,कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल से ठप था संचालन

ख़बर शेयर करें -

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के चलते ठप पडी़ ट्रेनों का संचालन जुलाई पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (05055/56) के 6जुलाई से संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मंगल वार,शुक्रवार और रविवार को रामनगर से और बुधवार ,शनिवार ,और सोमवार को आगरा से चलेगी।इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम -मुरादाबाद पैसेंजर (05331)ट्रेन को भी 5 जुलाई से संचालित करने का फैसला लिया है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से(05056)सायं 7:50पर चलेगी,सुबह 6:55 पर आगरा पहुंचेगी वहीं आगरा से(05055)रात को 8:40 पर चलेगी और सुबह 7:20पर रामनगर पहुंचेगी।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर तेज होने के बाद इन दोनों ट्रेनों का संचालन अप्रैल में बंद कर दिया गया था।उससे पूर्व मार्च में कुछ समय के लिए ये संचालन शुरू हुआ था।अब पुनः ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी।