रानीखेत- आज जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में सी॰ बी॰ एस॰ ई॰ कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में 40 के लगभग शिक्षकों ने भागीदारी की।
जिनमें न्यू माॅडर्न पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल ,माउंट सिनाय स्कूल, अटल उत्कृष्ट विद्यालय, वीरशिवा पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल, महर्षि विद्या मन्दिर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, अशोक हाल रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली,आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी व जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारम्भ जी॰ डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
श्रीमती लता जनार्दन द्वारा सभी का परिचय करवाया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा सांझा की गई।
यह कार्यशाला CAPACITY BUILDING PROGRAMME ON ACTIVE LEARNING पर आधारित थी।
सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा सक्रिय अध्ययन पर आधारित यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम शिक्षकों के ज्ञान, कौशल व क्षमताओं में सुधार करने के लिए बनाया गया है।
ताकि शिक्षक अपने छात्रों व शिक्षा प्रणाली की बदलती जरूरतों को पूरा कर सकें। इसका उद्देश्य शिक्षकों की विभिन्न क्षमताओं को उभारना एवं शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देना है।
यह कार्यशाला COE , CBSE DEHRADUN द्वारा संचालित की गई थी ।
कार्यशाला प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चली।
कार्यशाला में विशेषज्ञ स्त्रोत रहे श्री आर॰ एन॰ ठाकुर व श्री हिमांशु जोशी।
विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली की निगरानी में सारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षकों के लिए अति आवश्यक हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आने वाली नई चुनौतियों का सुगमतापूर्वक सामना करने के लिए यह कार्यक्रम अत्यावश्यक है। इससे शिक्षक अपनी क्षमताओं को अलग व विभिन्न तरीकों से प्रयोग कर पाने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यशाला के समापन पर मेजबान विद्यालय की तरफ से सुश्री तत्समा द्विवेदी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।