श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ

रानीखेत:श्री गणपति जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। तपोवन बद्रीव्यू से गणपति बप्पा की शोभायात्रा ढोल नगाड़े के साथ नगर के मुख्य बाजारों से होकर श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर स्थित पंडाल में गणपति की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया।
अपराह्न समय तपोवन बद्रीव्यू से गणपति जी की शोभायात्रा आरंभ हुई। इसमौके पर गणेश मंडल के सदस्यों ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। गणपति जी की शोभायात्रा श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर परिसर पहुंची, जहां पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित की गई. गणेश महोत्सव समिति के रामचंद्र मराठा ने बताया कि सायंकालीन आरती आज रात्रि 7 बजे से होगी। गणेश महोत्सव 6सितंबर तक जारी रहेगा।


