चिलियानौला में वन महकमे के गनियाद्योली अनुभाग ने हरेला पर्व पर किया वृक्ष पौंधारोपण कार्यक्रम,बीरशिवा स्कूल के विद्यार्थियों ने भी की शिरकत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -हरेला पर्व के अवसर पर रानीखेत वन क्षेत्र, वन प्रभाग अल्मोड़ा में वृहद वृक्ष पौधारोपण के क्रम में गनियाद्योली अनुभाग के चिलियानौला बीट अंतर्गत कक्ष संख्या 0 6 के हरेला वन में बांज, उतीस, देवदार, पदम, भीमल आदि वृक्ष पौधारोपण कर हरेला कार्यक्रम मनाया गया।

जिसमे वन विभाग के कर्मचारी, ताड़ीखेत ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख, हीरा सिंह रावत बीरशिवा स्कूल के छात्र -छात्राएं , हिमालयन ट्रस्ट एनजीओ के सदस्य, रानीखेत एलआईसी के कर्मचारी एवं विभागाध्यक्ष , चिलियानौला नगर पालिका के सदस्य उपस्थित रहे।वनक्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा द्वारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं वृक्षारोपण करने की विधि के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ, चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बैठक में सीएमएस को दिए निर्देश


कार्यक्रम में निवर्तमान सभासद अरुण रावत, ए०ई० मुकुल सती, डी०ओ०-एल०आई०सी० हेमंत वर्मा, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विपिन कडकोटी, सोनू सिद्दीकी ,
श्री तापस मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत रेंज
गनियाद्योली अनुभाग से अनुभाग अधिकारी जगदीश चंद्र सिंह, वन बीट अधिकारी तुला सिंह , वन बीट अधिकारी जया भट्ट, वन बीट अधिकारी नवीन चंद्र तिवारी व हेमंत, तेज सिंह (चौकीदार)राजि कार्यालय कर्मचारी: कु ० रजनी (वन आरक्षी) व उमेद सिंह ।
.मैस्टाल अनुभाग से अनुभाग वन बीट अधिकारी रजत नाथ गोश्वामी ।मजखालीअनुभाग से अनुभाग अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय ‘ वन बीट अधिकारी द्वारसो द्वितीय बलवन्त सिंह , वन बीट प्रभारी पढ़ोली अमर सिंह एवं बहादुर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ, चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बैठक में सीएमएस को दिए निर्देश

    वहीं ग्राम तस्वाड़ में भी विकासखण्ड ताड़ीखेत के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत मुख्य अतिथि रहे। साथ में विकासखंड अधिकारी ललित महावार, ग्राम प्रधान आनंद सिंह फर्तियाल सहित ब्लॉक कर्मचारियों व ग्रामीणों में प्रतिभाग किया।

    यह भी पढ़ें 👉  विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ, चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बैठक में सीएमएस को दिए निर्देश