राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गढ़भोज दिवस का आयोजन
रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गढ़भोज दिवस का आयोजन एन. एस. एस., एन. सी. सी. एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एडूसेट कक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ पारुल बोरा द्वारा गढ़ भोज की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही उत्तराखंड मेंऔषधि गुणों से युक्त फसलों के संबंध में जानकारी दी गयी।मोटे अनाजों से स्वास्थ्य संबंधी लाभों एवं उत्तराखंड के विविध पारंपरिक व्यंजनों को पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत कर जागरूक किया
गया।
कार्यक्रम का समापन अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ निधि पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ बृजेश जोशी, डॉ रेखा,डॉ नीतिका,डॉ पूजा,डॉ नीमा,डॉ निहारिका ,डॉ संगीता डॉ प्रतीक आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।