जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में 36 वें वार्षिक खेल समारोह का विधिवत हुआ समापन,विंध्य सदन ने‌ जीती चैंपियन ट्रॉफी

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: आज शनिवार के दिन जी•डी • बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में 36 वाॅ दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन हुआ।विद्यालय के विस्तृत खेल मैदान में दो दिवसीय खेल समारोह शुक्रवार प्रातः शुरू हुआ था।
आज विद्यालय में group A,B,C,D एवं E के लिए 200, 800, 4×100 व 100 मी॰ हर्डल दौड़, हाई जंप, रिले रेस वर्ग ब के लिए 400मीटर दौड़ , लांग जंप, रिले रेस व रस्साकशी मुकाबले का आयोजन किया गया ।
इन मुकाबलों में ध्रुव अधिकारी, दिव्य प्रताप व आकर्ष सिंह ने शाट पट वर्ग अ में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विनायक तिवारी,प्रभात कुमार, प्रणय अग्रवाल ने लांग जम्प ग्रुप ब में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो ग्रुप अ में ध्रुव अधिकारी,कौशिक बिष्ट व रुद्र रौतेला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मी॰ ग्रुप अ में आकर्ष सिंह, अभिमन्यु सिंह व मोहम्मद अयान ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मी॰ ग्रुप ब में प्रांजल राज, पारस, युवराज बोरा ने स्वर्ण रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया।
200 मी॰ ग्रुप द में आयुषी नेगी, वर्तिका डोभाल तथा कनिका उप्रेती ने क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया।
200 मी॰ ग्रुप ई में नेहा, श्रेयशी प्रजापति , अदिति आपले ने क्रमशः स्वर्ण ,रजत व कांस्य पदक अपने नाम किया।
डिस्कस थ्रो ग्रुप ब में आजाद प्रधान, हर्षित रैमा व अभिमन्यु भण्डारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो ग्रुप द में चित्रांशी जोशी , शरण्या व श्रेष्ठा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4×100 मी॰ ग्रुप द में नीलगिरि ने पहला, विन्ध्य ने दूसरा, अरावली ने तीसरा व हिमालय सदन ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
2×50 मी॰ ग्रुप ई में विन्ध्य प्रथम, हिमालय द्वितीय, अरावली तृतीय व नीलगिरि चौथे स्थान पर रहे।
टग आफ वाॅर मुकाबले में विन्ध्य सदन ने स्वर्ण अरावली सदन ने रजत व हिमालय सदन ने कांस्य पदक जीता।
आज की प्रतियोगिताओं में विजयी रहे खिलाडियों को विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली व श्रीमती सुबुही अली द्वारा मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अरावली सदन ने पूल ट्राॅफी, , सर्वश्रेष्ठ एथलीट ट्राॅफी, स्पोर्ट्स ट्राॅफी अपने नाम की।हिमालय सदन ने कैरम व चैस ट्राॅफी जीती।नीलगिरि सदन को बैडमिंटन ट्राॅफी, मार्च पास्ट ट्राॅफी मिली एवं विन्ध्य सदन ने क्रिकेट , टग आफ वार, टेबल टेनिस, वाॅलीबाॅल, मास पी॰ टी॰ व मार्च पास्ट , ताइक्वांडो ट्राॅफी अपने नाम की।
सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब आकर्ष सिंह वर्ग अ ने जीता। विनायक तिवारी ने वर्ग ब में यह खिताब जीता और वर्ग स में यह खिताब देव नागरकोटी के नाम रहा। वर्ग द और ई में,जो कि बालिकाओं के लिए था, आयुषी और नेहा ने क्रमशः यह खिताब जीता। पाँचों वर्गों में अरावली सदन ने ही सर्वश्रेष्ठ एथलीट के तीन खिताब जीते।
इस वर्ष की चैम्पियन ट्राॅफी विन्ध्य सदन ने अपने नाम की । 448 अंकों से विन्ध्य सदन वर्ष 2023-24 में सबसे आगे रहा। 428 अंकों से नीलगिरि द्वितीय व अरावली व हिमालय ने 414 व 390 अंकों से तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्या मो• आसिम अली ने विजयी खिलाडियों को बधाई दी व कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन के लिए अति आवश्यक है। खेल जीवन को संतुलित करते हैं।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने समापन मार्च पास्ट किया और वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने समारोह के समापन की विधिवत घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश