जी•डी•बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में हुआ अन्तर्सदनीय क्रिकेट मुकाबला

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत :आज जी•डी • बिरला स्कूल रानीखेत में अन्तर्सदनीय क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया।
यह मुकाबला अरावली सदन व हिमालय सदन के बीच हुआ। जिसमें अरावली ने हिमालय को 55 रनों से मात दी। अरावली सदन में कार्तिकेय नेगी, अर्पित जैन, अंगद सिंह कोहली, हर्षित साही, पीयूष आर्या, रूद्र रौतेला, गौरव तिवारी, जतिन अधिकारी, प्रियांशु रावत, वैभव बिनवाल व पार्थ शर्मा शामिल थे। इस मुकाबले में अरावली ने पहले बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए।
दूसरी पारी खेलते हुए हिमालय सदन 67 रनों पर सिमट गया। मैच का निर्णय अरावली सदन के पक्ष में रहा । अरावली सदन ने इसे 55 रनों से जीता। हिमालय सदन से तनिष अत्रि, शिवम अधिकारी, सुजल नेगी, वेदांश कटियार, अंकित कडेल, अर्पित युसुफ, ॠषि देव पाण्डे, ज़ैद अफ़जल, सर्वेश पाण्डे खेल रहे थे।
विद्यालय के विस्तृत खेल मैदान में यह खेल प्रतियोगिता सुबह लगभग 8 बजे शुरु हुई। विद्यालय के PTI श्री रुद्र चटर्जी व श्री सदय आलो चौधरी की देखरेख में यह मैच करवाया गया।
छात्रों व शिक्षकों ने इन मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। लगभग दो घंटे तक विद्यालय खेल मैदान तालियों से गूँजता रहा।
विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्या मो• आसिम अली ने विजयी सदन को बधाई दी व कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों का पूर्ण समर्पण आवश्यक है । यह छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति का गांधी चौक में धरना प्रदर्शन 76वें दिन भी जारी रहा, जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्टमंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *