सौला द्वितीय जिला पंचायत सीट पर घमासान, भाजपा बिनसर महादेव मंडल से गोपाल दत्त उप्रेती निष्कासित, भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा को कड़ी टक्कर दे रही हैं शांति उप्रेती

रानीखेत -26सौला द्वितीय से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कृष्णा रावत के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव लड़ने को पार्टी निर्णय की अवहेलना बताते हुए भाजपा बिनसर मंडल कार्यकारिणी द्वारा गोपाल दत्त उप्रेती को निष्कासित कर दिया गया।
बिनसर मंडल इकाई अध्यक्ष राम सिंह रावत ने इस बावत जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा रावत के खिलाफ गोपाल दत्त उप्रेती की पत्नी शांति उप्रेती द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है वहीं गोपाल दत्त उप्रेती द्वारा पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार कर पार्टी निर्णय की अवहेलना की जा रही है जिसकारण मंडल कार्यकारिणी द्वारा उन्हें निष्कासित कर आगे की उचित कार्रवाई हेतु आपको लिखा जा रहा है।पत्र में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं को भी अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ज्ञात हो सौला द्वितीय जिला पंचायत सीट से बिनसर मंडल अध्यक्ष रामसिंह रावत की पत्नी कृष्णा रावत भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं जिन्हें राष्ट्रीय किसान पुरस्कार प्राप्त , प्रगतिशील बागवान गोपाल दत्त उप्रेती की पत्नी शांति उप्रेती की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है। बीते दिवस बिनसर महादेव मंडल महामंत्री भागवत नेगी भी श्रीमती उप्रेती के समर्थन में उतर आए हैं इससे भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है।उधर अधिकृत प्रत्याशी कृष्णा रावत के पक्ष में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल भी खुलकर प्रचार कर रहे हैं।



