रानीखेत महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 21व 22नवम्बर को, पुरातन छात्र-छात्राओं का होगा समागम, बैठक में तय हुई आयोजन की रूपरेखा
रानीखेत -स्व श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन की पुरातन छात्रों के साथ बैठक हुई जिसमें महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की प्रारंभिक रुपरेखा तय की गई।
बैठक में नवम्बर माह की 21व 22 तारीख को दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लेते हुए इसके अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की प्रारंभिक रूप रेखा तय की गई। बैठक में अतिथियों और पुरातन छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किए जाने और वित्त की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
बैठक में महाविद्यालय की पुरातन छात्र समिति का भी गठन किया गया।पूर्व छात्रों की ओर से डॉ जया पांडे, श्री जोगेंद्र बिष्ट, श्री हिमांशु उपाध्याय, श्री विमल सती, श्री मोहन नेगी श्री सुमित गोयल श्री नवीन बोरा श्री अशोक पंत व वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट राकेश रावत आदि उपस्थित थे। पुरातन छात्र समिति को महाविद्यालय की ओर से अब तक की तैयारी की जानकारी दी गई और और आगामी स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर सुझाव मांगे गए गए। पुरातन छात्रों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महिराज माहरा ने किया तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्राचार्य डॉक्टर पुष्पेश पांडे ने सभी आगंतुकों से साझा किया। उपस्थित सभी लोगों ने महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य व सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। तय हुआ कि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अक्टूबर माह के अंत में पुनः बैठक की जाएगी।