इदरीश ‘बाबा’ की स्मृति में अल्मोड़ा में सद्भावना मैच, रानीखेत एकादश ने अल्मोड़ा एकादश को हराया

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-रानीखेत के अवैतनिक फुटबाल कोच मो.इदरीश ‘बाबा’की स्मृति में सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में रानीखेत एकादश ने अल्मोड़ा एकादश को 2-1से पराजित किया। मैच के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा एवं महेंद्र सिंह नयाल रहे।



इस मैच में अल्मोड़ा एवं रानीखेत के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मैच के समापन पर रानीखेत एकादश के वरिष्ठ खिलाड़ियों का शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। मंच का संचालन करते हुए अल्मोड़ा के हरीश कनवाल ने सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम ऐसे मैचों का आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे और युवाओं से आग्रह किया कि वह कुछ समय मैदान में बिताएं एवं नशे से दूर रहें ।
इदरीश बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रानीखेत के वरिष्ठ खिलाड़ी मनमोहन सिंह देव ने बताया कि इदरीश‌ बाबा कैसे निःस्वार्थ भाव से युवाओं को फुटबॉल की बारीकियों के बारे में सिखाया करते थे।
इस अवसर पर अल्मोड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सूरज कुमार, हरीश रावत, प्रकाश , कमालउद्दीन, कुंदन बिष्ट, गणेश शाही, दीपक वर्मा, पंकज टम्टा, हरीश कनवाल, दीपक शाही, सोबन कनवाल, मनमोहन देव, पींकू , किशन कनवाल, गोकुल शाही, उमेश बिष्ट, दीप चंद्र पंत, दीपेश उपाध्याय, भूपेंद्र परिहार, मनीष कनवाल आदि उपस्थित रहे।
मैच के मुख्य निर्णायक हितेश भट्ट, भूमित कनवाल एवं करन कनवाल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पांच दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक एनरिचमेंट प्रोग्राम (एईपी) संपन्न
Ad Ad Ad Ad