राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन, पांच में से तीन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य के‌ लिए चयनित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)अल्मोड़ा में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विकास खंडों ने भाग लिया। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, रानीखेत की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रोल प्ले,लोक नृत्य और पेंटिंग में प्रथम और निबंध में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रोल प्ले प्रतियोगिता में राआबाइंका रानीखेत की प्रिया मेहरा, कविता मेहरा, रजनी आर्य, अंकिता सांगा, प्रियांशी अधिकारी ने प्रथम स्थान,लोक नृत्य प्रतियोगिता में शीतल बिष्ट, सुमेरा, गायत्री अधिकारी, कनिका मेहरा, वर्षा आर्य, यामिनी आर्य ने प्रथम स्थान और पेंटिंग में उपासना रावत ने प्रथम स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता में
अंजलि आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय प्राथमिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप पर ताड़ीखेत विकासखण्ड का कब्जा

गौरतलब है ताड़ीखेत ब्लॉक से इस विद्यालय ने पाँच प्रतियोगिताओं में से तीन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी व कला शिक्षिका श्रीमती सुनीता बोरा के कुशल नेतृत्व पर छात्राओं का सराहनीय प्रयास रहा है।
राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विगत वर्षों में भी श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती संगीत शिक्षिका के मार्गदर्शन पर छात्राओं द्वारा राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय प्राथमिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप पर ताड़ीखेत विकासखण्ड का कब्जा

ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षक संघ कार्यकारिणी द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य , विद्यालय परिवार एवं शिक्षिका को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए राज्य स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  24वीं ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन,राइंका सिलोर महादेव के प्रदीप सिंह और राआबाइंका रानीखेत की गीतांजलि ने हासिल की व्यक्तिगत चैम्पियनशिप