सरकारी कुप्रबंधन अब भाजपा के पदाधिकारी भी नहीं कर पा रहे बर्दाश्त, रानीखेत चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आई टी प्रदेश सह संयोजक ने दिया अर्ध नग्न धरना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – विकासजन्य कुप्रबंधों के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी के भीतर से ही अपनी सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ स्वर फूटने लगे हैं।वह भी तब जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सिर्फ सवा साल बचा है। बीती रात्रि भारतीय जनता पार्टी आई टी प्रकोष्ठ का सब संयोजक यहां राजकीय चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध होकर फर्श पर ही धरने पर बैठ गया, यहां तक की उसने समाधान न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दे डाली।

यहां गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने रात्रि के वक्त वितंडा खड़ा कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। पार्टी के आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक चेतन गोस्वामी उर्फ चिंटू द्वाराहाट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रह चुके विभाग प्रभारी तथा सीएम के करीबी माने जाने वाले अनिल सिंह शाही के पीआरओ भी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बीजेपी बैठक में विधानसभा चुनाव 2027के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान

बीती रात्रि चेतन गोस्वामी यहां जीएमएस राजकीय चिकित्सालय मुख्य दरवाजे के ठीक सामने अर्ध नग्न अवस्था में फर्श पर धरने पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।उनका दावा है कि उन्होंने अपनी शर्ट भी आक्रोशवश जला दी है और चिकित्सालय दुरावस्था तत्काल नहीं सुधारी तो यहीं पर खुदकुशी कर लेंगे। गोस्वामी के धरने पर बैठे होने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन वे लगातार सरकार की नाकामियों पर बोलते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। यहां पहुंचने पर उन्हें स्टाफ नदारद मिला।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने रानीखेत में कार्यकर्ताओं से की भेंट, आपदा राहत व टूटी पुलिया पर सरकार को घेरा

इस प्रकरण को लेकर आज नागरिकों के बीच चर्चा ए आम रही। नागरिकों का कहना है कि चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के खिलाफ काफी बार शिकायतें की जाती रही हैं। अब जब सत्तासीन दल के लोग धरना देकर मुखर होकर बोलने लगे हैं तो मामले की गंभीरता को सरकार को भी समझना चाहिए। नागरिकों का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक ने सी टी स्कैन लगाने का दावा किया था जो अबतक हवा हवाई साबित हुआ है वहीं तीन साल पहले आपदा में धराशाई हुई दीवार भी नहीं बन पाई जिसकारण चिकित्सालय भवन खतरे की जद में है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बीजेपी बैठक में विधानसभा चुनाव 2027के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान

इधर नगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस प्रकरण को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांचकर जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Ad Ad