राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रतिभावान खिलाड़ी हुए सम्मानित

रानीखेत -स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के ये युवा खिलाड़ी न केवल खेलों में बल्कि शिक्षा एवं चरित्र निर्माण में भी मिसाल कायम कर रहे हैं। इनके प्रयास महाविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
यह उपलब्धि खेलों के प्रति महाविद्यालय के समर्पण और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, जो आने वाले समय में भी ऐसी सफलताएं निरंतर हासिल करेंगे।
सरकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधित्व में खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र तथा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर प्रो. पी. एन. तिवारी तथा डॉ. रूचि भी उपस्थित रहे।
अक्षांश ठाकुर एवं रोनित मेहरा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के उत्तर जोन टूरनामेंट में भाग लिया।
निकिता मेहरा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की योगासन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कालींगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय योगासन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
ललिता चौधरी एवं आरती बिष्ट ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की हॉकी टीम की ओर से महाराजा भूपिन्द्र सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला के उत्तर जोन हॉकी टूर्नामेंट में भागीदारी की।
अजय मावड़ी ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उत्तर जोन हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
दीक्षा आर्या ने इंटरकॉलेजिएट टूर्नामेंट में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


