तिरंगे की शान, बच्चों की मुस्कान और देशभक्ति गीतों की मधुर गूंज के साथ गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। तिरंगे की शान, बच्चों की मुस्कान और देशभक्ति गीतों की मधुर गूंज ने पूरे विद्यालय प्रांगण को उत्सवमय बना दिया। इसके साथ- साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का पर्व भी विद्यालय द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इसके उपरांत विभिन्न सदनों के बच्चों द्वारा समूह गान तथा मास सिंगिंग ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा काव्या डोगरा तथा निष्ठा तिवारी ने प्रेरणादायक एवं ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सबको आकर्षित किया।विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“ऐसे पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हैं और विद्यार्थियों के जीवन में उत्साह, अनुशासन एवं देशप्रेम की भावना का संचार करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख मतदान के दिन घायल महेंद्र को लगी थी तीन गोली, सुनिए,निजी अस्पताल में भर्ती महेंद्र ने क्या कहा

विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की प्रेरक कहानियाँ सुनाईं और देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।

विद्यालय की दीवारों को तिरंगे के पोस्टरों से सजाया गया । अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, और सभी ने “जय हिंद” के नारों के साथ अपने देश के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण, पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ad Ad