गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ से मनाई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मानपूर्ण रूप से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटक, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, विचारों और उनके अमर ग्रंथ रामायण की शिक्षाओं को प्रस्तुत किया।

अध्यापिका श्रीमती लता पांडे , सुश्री दिव्या तथा कक्षा 5 की विनीता राणा ने प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदिकवि थे, बल्कि उन्होंने मानवता, सत्य, करुणा और धर्म के आदर्शों को अपने जीवन एवं रचनाओं में पिरोया। उन्होंने समाज को यह सिखाया कि सच्चे परिवर्तन की शुरुआत स्वयं के भीतर से होती है।

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि कर्म, ज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलकर कोई भी व्यक्ति महानता को प्राप्त कर सकता है। उनका जीवन और साहित्य भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, जो हमें सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।”

विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि का साहित्य संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों और शिक्षाओं का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। शिक्षा का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब विद्यार्थी वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श नागरिक बनेंगे और समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad