गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल व साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में भारतरत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित तथा पंत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा देशभक्ति गीतों, कविताओं के माध्यम से पंत जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया तथा विद्यार्थियों ने पंत जी के सुन्दर चित्र भी बनाये । अध्यापिका श्रीमती उषा उपाध्याय तथा श्रीमती ममता आर्या ने प्रेरणादायक एवं ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पंत जी ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में देश की आंतरिक सुरक्षा, प्रशासनिक सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक कार्य किए।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“पंडित गोविंद वल्लभ पंत केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक और महान प्रशासक भी थे। उनका जीवन हमें राष्ट्र सेवा, निष्ठा और त्याग का संदेश देता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंत जी का जीवन हमें सिखाता है कि शिक्षा और राजनीति का वास्तविक उद्देश्य समाज और राष्ट्र की उन्नति है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।