गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का पदभार ग्रहण समारोह उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न

ख़बर शेयर करें -

गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का पदभार ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने नेतृत्व शपथ ली।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को मैनेजिंग डायरेक्टर तथा प्रधानाचार्या द्वारा बैज पहनाकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने अपने दायित्वों का निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों में
Head Boy– शौर्यवर्धन पांडे (कक्षा 8)
Head Girl– सुरुचि भट्ट (कक्षा 8)
स्पोर्टस कैप्टन – शैल्विन चन्द्रा तथा पलक पाठक (कक्षा 8)
सांस्कृतिक हैड — अफ्फान अहमद तथा निष्ठा तिवारी (कक्षा 8)

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा बस्ती में श्री रामलीला का भव्य मंचन,उत्तराखंड श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने किया शुभारंभ

नंदादेवी सदन – कैप्टन: प्रहर्ष माहरा तथा बुशरा सिद्दकी (कक्षा 8)
अरावली सदन – कैप्टन: आदित्य भट्ट तथा मानवी बोरा (कक्षा 8)
नीलकंठ सदन – कैप्टन: दिव्यांश रावत तथा गुंजन मेहरा (कक्षा 8)
त्रिशूल सदन – कैप्टन: राहुल आर्या तथा वर्तिका तिवारी(कक्षा 8) रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत रानीखेत जिले में भव्य कार्यक्रमों के साथ,मजखाली, चौखुटिया और मौलेखाल में भव्य पथ-संचलन हुआ

प्रधानाचार्या तथा निर्णायक मण्डल ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों के नेतृत्व और उत्साह की सराहना की। समारोह का मंच संचालन अध्यापिका सुश्री मनीषा रावत ने किया।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि –
“नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। यह बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सेवा की भावना का विकास करता है।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।