शराब की दुकानें खोलने के विरोध में क्रमिक अनशन जारी, अनशन स्थल पर अखंड रामायण का पाठ

रानीखेत -बिनसर महादेव धाम के निकट सौनी -देवलीखेत और जालीखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में चल रहे क्रमिक अनशन पंडाल में आज आन्दोलनकारियों ने अखंड रामायण का पाठ किया।
कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने इस दौरान आरोप लगाया कि कभी नशा हटाओ,पहाड़ बचाओ का नारा देने वाले विधायक के संरक्षण में क्षेत्र में शराब दुकानें खोलने की तैयारी है।तीन साल से क्षेत्र में शराब तस्करों का भी बोलबाला बड़ा है, जो कि प्रशासन के लिए चुनौती है । आगामी पंचायत चुनाव में यह चुनौती और बढ़ सकती है।ग्राम प्रधान सोनी विक्रम उपाध्याय ने कहा कि पवित्र धाम विनम्र महादेव को पर्यटन मानचित्र में लाना चाहिए था लेकिन यहां नशे का कारोबार देकर क्षेत्र को बर्बाद किया जा रहा है।तरूण उपाध्याय ने कहा कि सरकार पलायन तो रोक नहीं पा रही, अब शराब गांव-गांव पहुंचा रही है।
आंदोलन के समर्थन में आज क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे ,जगदीश उप्रेती,कैलाश उप्रेती,हिमांशु कुमार आर्या,जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला आदि मौजूद रहे।

