श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मां झूला देवी मंदिर में भव्य मेला, आस्था का उमड़ा सैलाब

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आस्था और धूमधाम से मनाई जा रही है।इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रुप से सजाया गया है;जहां पूजा अर्चना के लिए ‌श्रद्धालुओं का तांता लगा है वहीं गली मुहल्लों में बच्चों -युवाओं द्वारा श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई जा रही है। प्रसिद्ध सिद्धपीठ झूला देवी मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी मेले में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मनकामेश्वर मंदिर द्वार का कमांडेंट कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर ने किया उद्घाटन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर व आस-पास के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सिद्धपीठ झूला देवी मंदिर में जन्माष्टमी पर पूर्व वर्षों की‌ तरह भव्य मेले का आयोजन हुआ।मेले में ‌नगर सहित आस -पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े । मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने मेले में लगी दुकानों से खरीदारी भी की। मेले में भीड़ का आलम देखते हुए पुलिस प्रशासन के इंतजाम नाकाफी दिखे। नगर के बाजारों में भी माता-पिता के साथ घूम रहे बच्चे श्री कृष्ण की वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मनकामेश्वर मंदिर द्वार का कमांडेंट कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर ने किया उद्घाटन
Ad Ad