जिला स्तरीय अंडर–19, 17 एवं 14 बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का ताड़ीखेत में भव्य उद्घाटन
रानीखेत-श्रध्दानंद खेल मैदान ताड़ीखेत में आज जिला स्तरीय अंडर–19, 17 एवं 14 बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत सुश्री गौरी प्रभात के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को आगामी मुकाबलों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर–14, अंडर–17 तथा अंडर–19 बालक एवं बालिका वर्गों की कुल 30 टीमों के 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम दिवस के मुकाबलों में अंडर–17 बालक वर्ग में द्वाराहाट ब्लॉक विजेता तथा धौलादेवी उपविजेता रहा, वहीं अंडर–19 बालिका वर्ग में धौलादेवी ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई ने प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, निर्णायकों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में चंदन सिंह मेहरा, प्रताप नेगी, मनमोहन देव, राजीव खाती, दिगंबर बिष्ट, सुनील कुमार, शादाब, राहुल त्यागी, संतोष भट्ट, मृदुल भगवती बिष्ट, कृतिका जोशी, अजय चंद, धर्मेश बोरा, कल्लू सिंह सहित अन्य शिक्षकों एवं खेलकर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
खिलाड़ियों के उत्साह एवं अनुशासन ने खेल मैदान का वातावरण जीवंत बना दिया। आगामी दिनों में विभिन्न वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे।




जिला स्तरीय अंडर–19, 17 एवं 14 बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का ताड़ीखेत में भव्य उद्घाटन
गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया