स्व. श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में अंतरमहाविद्यालयी योगासन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,महिला वर्ग में एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा टीम रही प्रथम

रानीखेत: स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के तत्वावधान में एक-दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीय योगासन (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के चार महाविद्यालयों — राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, राजकीय महाविद्यालय मासी तथा राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया की टीमों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अरुण रावत, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, चिलियानौला (रानीखेत) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.एन. तिवारी, क्रीड़ा प्रभारी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा तथा महाविद्यालय के अन्य सम्मानित प्राध्यापक उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, स्मृति चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अरुण रावत ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि यह जीवनशैली का एक अनुशासित रूप भी है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में आत्मविश्वास, एकाग्रता तथा मानसिक संतुलन विकसित करने में सहायक होती हैं।
प्रतियोगिता की शुरुआत उत्साह और खेल भावना के वातावरण में हुई। पुरुष वर्ग में तीन टीमों ने भाग लिया, किंतु प्रतिभागियों की संख्या सीमित होने के कारण चयन परीक्षण (ट्रायल) आयोजित किए गए। वहीं महिला वर्ग में मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। महिला वर्ग में एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत की टीम ने द्वितीय स्थान (उपविजेता) का खिताब जीता।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल चंद्रा एवं डॉ. रेखा सिलौरी द्वारा किया गया। आयोजक सचिव डॉ. रुचि साह (सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा विभाग) के नेतृत्व में संपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनके मार्गदर्शन में छात्रों और सहयोगी शिक्षकों की टीम ने प्रतियोगिता की प्रत्येक गतिविधि को योजनाबद्ध ढंग से संपन्न किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ, तथा प्रतिभागी महाविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. पी.एन. तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि यह उन्हें अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक-मानसिक संतुलन की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि, सहयोगी शिक्षकों, आयोजन समिति एवं सभी प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय छात्र-संघ के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।








