पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में रामलीला का भव्य मंचन: छात्रों में विकसित हो रहे हैं सांस्कृतिक संस्कार

रानीखेत: – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में आज भारतीय संस्कृति और विरासत को जीवंत करते हुए रामलीला का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर सीता स्वयंवर और राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद जैसे मार्मिक और महत्वपूर्ण दृश्यों को छात्रों द्वारा उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सांस्कृतिक आयोजन में विद्यालय के सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक गण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
प्राचार्य राकेश कुमार दूबे ने इस तरह के आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “रामलीला जैसे सांस्कृतिक मंचन विद्यार्थियों में संस्कारों के विकास और नैतिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।”
मंचन की सफलता के पीछे छात्रों को तैयार करने में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। कलाकारों को प्रशिक्षित करने में योग शिक्षक नरेंद्र, संगीत शिक्षक मुकेश मेहता और सीसीए प्रभारी दीपक जोशी का विशेष सहयोग रहा। उनकी समर्पित मेहनत और मार्गदर्शन से ही छात्र इतनी प्रभावशाली प्रस्तुति दे पाए।
विद्यालय का यह प्रयास शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक समझ और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।








