जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में हर्षोल्लास से मनाया गया नर्सेज-डे

रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सेज़ डे बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग स्टाफ की निस्वार्थ सेवा और समर्पण को सराहा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित ने नर्सों को बधाई देते हुए कहा, “नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं। उनका धैर्य, करुणा और सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इस उपलक्ष्य में नर्सिंग ऑफिसर पूजा और चंद्रा ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को स्मरण किया और उनके सिद्धांतों को आज की नर्सिंग सेवाओं में प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर मरीजों को फल वितरण किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में वृक्षारोपण भी किया गया।
समारोह में अस्पताल के चिकित्सकगण, नर्सिंग अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नर्सों के योगदान को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में चंद्रा, पूजा, सुनीता, कविता, अनु, ममता, अरुणा, राहुल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।



