ग्रामसभा फल्द्वाडी़ में गुलदार की दहशत, प्राथमिक विद्यालय पनघट के पास मवेशी मारे, आज सुबह फिर विद्यालय के पास दिखने से बच्चों की जान को खतरा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सभा फल्द्वाडी़ में कल शाम गुलदार ने प्राथमिक विद्यालय पनघट के समीप एक गाय को अपना शिकार बनाया‌। इससे पूर्व पंचायत चुनाव के वक्त भी गुलदार यहां एक गाय को भारत चुका है। विद्यालय के समीप गुलदार की टहलकदमी से स्कूली बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है
ग्रामवासियों ने वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है ।

यह भी पढ़ें 👉  विहिप और आनुषांगिक संगठनों की चौखुटिया में संपन्न बैठक में हुई संगठन विस्तार पर चर्चा

ग्राम सभा फल्द्वाडी़ में रविवार शाम गुलदार ने प्राथमिक विद्यालय पनघट के पास फिर एक गाय को शिकार बनाया।एक माह पूर्व भी यहां उसने एक गाय मारी थी। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल में गुलदार अब तक दर्जनभर गोवंशीय पशु मार चुका है।पूर्व में इस बात की शिकायत वनविभाग से की गई लेकिन उसने कोई संज्ञान नहीं लिया। सोमवार सुबह गुलदार विद्यालय के पास दिखाई दिया। गुलदार की टहलकदमी से जंगल व खेतों के रास्ते दूर दूर से विद्यालय आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है । गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। फल्द्वाडी़ के ग्राम प्रधान सोनू आर्या,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित जागरूक ग्रामीणों ने‌ वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर छोटे बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।इस दौरान वनविभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया।
मौके पर वन विभाग की टीम से भोपाल मेहता, प्रधानाचार्य यशोदा आर्य ,उमा जोशी,लीला बिष्ट,पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, नारायण चंद्र दीपक भंडारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्थानांतरण पदोन्नति एवं प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में ताडी़खेत में राजकीय शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन -रैली
Ad Ad