ताडी़खेत ब्लॉक के सिंगोली गांव में फिर से गुलदार का आतंक, पालतू पशु पर हमला कर किया घायल, दहशत में ग्रामीण

रानीखेत -ताड़ीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव में एक बार फिर गुलदार की दहशत है। बुधवार की सुबह गुलदार ने एक पालतू पशु पर हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। दहशत में जी रहे लोगों का अकेले में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी सिंगोली गांव गुलदार के आतंक से त्रस्त रहा है।
सिंगोली गांव में एक बार फिर से गुलदार की दहशत तारी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गुलदार ने गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पवार के पालतू पशु पर हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। गुलदार की फिर से धमक होने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों इसकी सूचना दूरभाष से वन क्षेत्राधिकारी को दी जिसपर वन विभाग की टीम ने आज सिंगोली गांव क्षेत्र में गश्त की।
ज्ञात हो कि 29जून 2023को गुलदार ने गांव में ही घास काट रही बुजुर्ग महिला को हमला पर दिया था। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि एक पूर्व सैनिक को हमला की घायल कर दिया था। इसके बाद गुलदार ने कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। तब ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने सर्वे करने के बाद ट्रैप कैमरे लगाए। लोकेशन जांचने के बाद पिंजरा लगाया गया और गुलदार पिंजरे में कैद हो सका। इधर गुलदार की दहशत में जी रहे लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। वन विभाग की टीम ने बुधवार अपराह्न समय गांव में गश्त की और ग्रामीणों को बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी और सफाई रखने और ग्रामीणों और बच्चों को समूह में इधर-उधर जाने को कहा।वन विभाग टीम में होशियार नाथ , तुला सिंह, नवीन चन्द्र तिवारी,भूपाल मेहता शामिल रहे।




