शराब की दुकानें खोलने के विरोध में अनशन स्थल पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- सीएम द्वारा दुकानें निरस्त करने के संकेत मिलना जन एकता की जीत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बिनसर धाम के निकट सौनी देवलीखेत और ताड़ीखेत ब्लॉक के जालीखान में शराब की दुकानें खोलने के विरोध में सौनी डांठ पर क्रमिक अनशन छ्ठे दिन जारी रहा। मंगलवार को आंदोलनरत लोगों ने अनशन पंडाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इधर आंदोलनकारियों ने कहा कि दोनों स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा शराब दुकानें निरस्त करने की सूचना है लेकिन आधिकारिक आदेश आने के बाद ही क्रमिक अनशन समाप्त किया जाएगा।

सौनी -देवलीखेत और जालीखान में शराब की दुकान खोले जाने और अवैध शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन छठे दिन जारी रहा ।आज अनशन स्थल पर युवा आंदोलनकारियों ने 51बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
छठे दिन के क्रमिक अनशन की शुरुआत सभी युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से की गई जिसे 51 बार यहां पढ़ा गया।इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि देवभूमि में राजस्व बढ़ाने के लिए केवल शराब के व्यवसाय को बढ़ावा देना निंदनीय है।
आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे युवा व्यवसाई उमेश मासीवाल ने कहा कि बिनसर महादेव स्वयं में एक दिव्य मंदिर है इसकी पवित्रता को भंग करने का किसी को भी प्रयास नहीं करने दिया जाएगा।ग्राम प्रधान सौनी अमित उपाध्याय ने कहा कि शराब से हर गांव बर्बादी के राह पर चल पड़ेगा ऐसे आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए।
जैनोली से पहुंचे समाजसेवी नवीन प्रकाश ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को प्रशासन बंद करने में सफल नहीं हो पा रहा है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अब शराब के ठेके खोलने का कार्य कर रहा है।समर्थन में पहुंचे नीरज सिंह फर्त्याल ने पूरे दिन समर्थन में भजन कीर्तन कर सरकार को जगाने का कार्य किया।दीपक करगेती ने कहा कि जालीखान में एक बार फिर टेंडर निकालने का कार्य किया है,यही कार्य इन्होंने दौलाघट, जौरासी में भी करने का कुकृत्य किया है,हमें इन्हें सफल नहीं होने देंगे। इस बीच युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आर्या ने कहा कि सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री ने सौनी -देवलीखेत और जाली खान की शराब दुकानें निरस्त करने का आदेश किया है,ऐसा होना क्षेत्रीय जनता के संकल्प और एकता की जीत है। हम मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय लेने के लिए धन्यवाद देते हैं साथ ही आधिकारिक आदेश होने के बाद ही धरना अनशन समाप्त करने की घोषणा करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर रचित पुस्तक विमोचन तथा 'देव-भूत' नाटक का सफल मंचन

आज अनशन स्थल पर हिमांशु आर्या, नरेंद्र बिष्ट,कैलाश अस्वाल,विपिन उपाध्याय, खेम चंद्र उपाध्याय,चेतन बिष्ट, दिव्या रावत , जानकी देवी, सरस्वती देवी आदि लोग समर्थन में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत को मिली 'बस टर्मिनल' की सौगात, विधायक डॉ नैनवाल ने सीएम का जताया आभार, ....तो क्या इस सप्ताह ही खर्च करने होंगे ₹347.55लाख ?