राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में हर्षित रौतेला अध्यक्ष,संध्या रावत उपाध्यक्ष (छात्रा) , गौरव तिवारी सचिव पद पर निर्वाचित तथा शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

रानीखेत 27 सितम्बर । स्व0 श्री जय दत्त वैला स्व0 सं0 से0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के छात्रसंघ 2025-2026 के लिए आज मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। अपरान्ह 4ः00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे ने मतगणना के उपरान्त परिणामों की घोषणा की।
जिसके अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर हर्षित रौतेला विजयी रहे और उन्होंने कुल 759 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी गीतिका बिष्ट को 636 मतों के अन्तर से पराजित किया। गीतिका बिष्ट ने कुल 123 मत प्राप्त किये। उपाध्यक्ष(छात्रा) पद पर हुए मुकाबले में संध्या रावत ने 460 मत प्राप्त कर विजय श्री प्राप्त की और उन्होंने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी गीतान्जली जोशी को 62 मतों से पराजित किया। गीतान्जली जोशी को कुल 398 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर गौरव तिवारी ने 599 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की। उन्होंने प्रतिद्वन्द्वी उदिता किरौला को 318 मतों से पराजित किया। उदिता किरौला को कुल 281 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्री पारस खत्री, संयुक्त सचिव पद पर श्री प्रियांशु चन्द्र, सांस्कृतिक सचिव पद पर कमल कुमार एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु0 हीना आर्या निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष का पद नामांकन निरस्त होने के कारण रिक्त रहा। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधियों के पद पर कोई भी नामांकन न होने के कारण रिक्त रहे।
निर्वाचन परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पाण्डे ने विजयी पदाधिकारियों को एक सादे समारोह में शपथ दिलायी। छात्र संघ प्रभारी डाॅ0 बी0 बी0 भट्ट ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को बधाई दी तथा निर्वाचन कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, आभार व्यक्त किया। छात्र संघ निर्वाचन को सफल बनाने में छात्र संघ निर्वाचन समिति, अनुशासन मण्डल समिति के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। निर्वाचन के दौरान तहसीलदार रानीखेत श्रीमती दीपिका आर्या , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हसबंस सिंह, सीओ रानीखेत, थानाध्यक्ष रानीखेत महाविद्यालय परिसर में मौजूद रहे।





