चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया

रानीखेत- स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त किए जाने की मांग को लेकर चौखुटिया में बीते दो अक्टूबर से चल रहा धरना प्रदर्शन और अनशन जारी है। बुधवार को विशाल जन रैली निकाले जाने के बाद शासन भी आज हरकत में आया। शासन ने गुरुवार को चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने का शासनादेश जारी किया साथ ही दो विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजने का आदेश भी किया।
शासन ने गुरुवार को चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत कर तीस बैंड से पचास बैड करने, दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, डिजिटल एक्स-रे मशीन की मंजूरी का शासनादेश जारी किया। उच्चीकरण के साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक को यथाशीध्र प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दे दिये गये हैं।सरकार का शासनादेश लेकर स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ के के पांडेय, उपजिलाधिकारी चौखुटिया व भाजपा नेता अनिल शाही आदि आज आंदोलनकारियों से वार्ता हेतु अनशन स्थल पर पहुंचेऔर आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया। लेकिन आंदोलनकारियों की ओर भुवन कठायत ,हीरा सिंह पटवाल आदि ने आधी-अधूरी मांग पूर्ति पर आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया। आंदोलनकारियों ने कहां कि पहले दिन से ही जिस मांग पत्र पर आंदोलन खड़ा हुआ है उन सबकी पूर्ति के बाद ही आंदोलन खत्म होगा। उन्होंने कहा कि इस बावत पीएम व राष्ट्रपति को भी लिखा जाएगा।कहा कि यह लड़ाई क्षेत्रीय जनता की अधिकार पाने की लड़ाई है। शीघ्र ही सीम और स्वास्थ्य मंत्री के आवास कूच का कार्यक्रम तय किया जाएगा।


