रानीखेत में तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि तापमान में गिरावट से लौटी ठंड

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- बुधवार की शाम बारिश और ओलावृष्टि के बाद पर्यटन नगरी रानीखेत का मौसम अचानक से बदला गया। तापमान नीचे गिरने से ठंडक बढ़ गई।आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। शाम होते-होते मौसम गड़बड़ाने लगा और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया

रानीखेत में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड लौट आई।सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, शाम होते ही तेज गरज के साथ ओलावृष्टि हुई जिसका साथ बारिश ने दिया। मई महीने की पहली तारीख को मौसम ने अचानक पलटी मारी है। जहां एक और लोगों ने स्वेटर छोड़कर खाली कमीज में आ गए थे, वहीं शाम चार बजते ही नगर क्षेत्र में बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि हुई है।और लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा। छत व बगीचों पर चारों ओर ओले ही नजर आने लगे। लगातार 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं मौसम के के इस रुख के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर-19 पुरुष जिला लीग में आज के मैच में रानीखेत क्रिकेटर्स ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 252 रन से हराया